सकरा के बघनगरी मे पंचायत समिति सदस्य एवं पंचायत के मुखिया ने किया मास्क एवं साबुन का वितरण
कोरोना महामारी को लेकर जहा प्रशासन लोगों को इसकी सुरक्षा के उपाय को लेकर आगाह कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पंचायत के जनप्रतिनिधि भी इस मामले में पीछे नहीं हैं।
सकरा प्रखंड के विष्णुपुर बघनगरी पंचायत के मुखिया पति जितेंद्र कुमार (जित्तु) ने बताया की जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी सूचना प्रशासन को देकर कोरोनटाईन सेंटर मे रखने की व्यवस्था कराई जाएगी । इसके अलावा जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने निजी कोष से गाँव – गाव में साबुन, मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण करते हुए देखने को मिला हैं। विष्णुपुर बघनगरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अर्चना कुमारी एवं पंचायत समिति सदस्य हैदर अली ने शुक्रवार को पंचायत के वार्ड चार मे सैकड़ों लोगों के बीच मास्क, साबुन एवं सेनिटाइजर का वितरण किया। पिछले कई दिनों से मुखिया प्रतिनिधि अर्चना कुमारी के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा हैं। मुखिया प्रतिनिधि अर्चना कुमारी ने बताया कि लोगों को शारीरिक दूरी social distance बनाए रखने के अलावा साबुन से समय-समय पर हाथ धोने और घरों में रहने को लेकर आगाह किया जा रहा है।