खुशखबरी, लॉकडाउन में LPG गैस सिलेंडर 162.5 रुपये हुआ सस्ता, फटाफट चेक करें नए रेट

Share

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लगे लॉकडाउन (Lockdown) में आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों HPCL,BPCL और IOC) ने बगैर सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम को घटाने की घोषणा की है. देश की राजधानी दिल्ली में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैर-सब्सिडाइज्‍ड 14.2 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 162.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्‍ता (LPG Gas Price Today) कर दिया है. 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की नई कीमत अब घटकर 581.50 रुपये हो गई है.

19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 256 रुपये सस्ता किया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 256 रुपये घटकर 1,029.50 रुपये कर दिया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस सिलेंडर का दाम 581 रुपये हो गया है, इस सिलेंडर का दाम पहले 744 रुपये था. इसके अलावा 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड गैस सिलेंडर का दाम कोलकाता में 584.50 रुपये, मुंबई में 579.00 रुपये और चेन्‍नई में 569.50 रुपये हो गया है. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पहले इस सिलेंडर का दाम क्रमश: 774.50 रुपये, 714.50 रुपये और 761.50 रुपये था.

बता दें कि पिछले महीने 1 अप्रैल को भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी के दाम घटा दिए थे. उस समय देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला तरलीकृत पेट्रोलियम गैस यानी एलपीजी सिलेंडर का दाम 61 रुपये घटाया गया था. वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर का दाम 65 रुपये, मुंबई में 62 रुपये और चेन्नई में 64.40 रुपये घटा था. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बिना सब्सिडी के 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर क्रमश: 744 रुपये, 774 रुपये, 714.50 रुपये और 761.50 रुपये हो गया था।

 


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!