सकरा मे भाजपा के पश्चिम मंडल के कार्यक्रम संयोजक ने मीडिया को सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित।।
मुजफ्फरपुर में भाजपा सकरा पश्चमी मंडल के कार्यक्रम संयोजक विजय कुमार ठाकुर के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर शुक्रवार को सकरा पश्चमी मंडल के संयोजक विजय् कुमार ठाकुर के नेतृत्व में कोरोना जैसी भयावह महमारी मे जो कालरूपी के सामनें पहली पंक्ति मे खड़े होकर देश और समाज की रक्षा कर रहें हैं उन्हें सम्मानित किया गया।
सम्मानित किये गए मे जैसे मीडिया,डॉक्टर, पुलिस प्रशाशन आदि लोगो का सम्मानित किया।
सम्मानित किए गए वॉरियर्स में NNB LIVE BIHAR के संपादक व (एडिटर) विकाश मिश्रा चीफ एडिटर राहुल कुमार, सकरा व मुरौल प्रखंड के दैनिक भास्कर के रिपोर्टर मनीष कुमार, NNB के सकरा के प्रखंड रिपोर्टर सत्य नारायण मलाकार डॉक्टर ,पुलिस आदि को कोरोना वरियर्स के रूप में सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, उनके हौसलों एवं जज्बे को अफजाई करते हुऐ धन्यवाद किया ।
मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता जवाहर लाल शर्मा, हेमंत कुमार सिंह, परमानंद राय ब्रजेश कुमार मणि, वरुणेश कुमार आदि शामिल थे।