Entertainment

वायरल हो रहा ऋषि कपूर का आखिरी वीडियो, लड़खड़ाती आवाज में कहा था- मेहनत के बाद मिलती है शोहरत

Share

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन से शोक की लहर है वहीं उनके फैंस उनका वीडियो शेयर कर उनको याद कर रहे हैं श्रद्धांजलि दे रहे हैं।  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो अस्पताल के अंदर का है। बीमारी की हालत में भी ऋषि कपूर के चेहरे पर खुशी झलक रही है। वहीं अपने फैन को बीमार हालत में आशीर्वाद देते दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि दो सालों तो तक ल्यूकेमिया से जूझने के बाद गुरुवार सुबह पौने नौ बजे बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया है। बुधवार रात सांस लेने में परेशानी के कारण ऋषि कपूर को एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है और इस खबर से मैं टूट चुका हूं।

 

जीवन भर के लिए यादगार बन गई सीख
इस वीडियो में ऋषि लड़खड़ाती आवाज में कह रहे हैं-  मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है, बहुत तरक्की करो सफलता प्राप्त करो, मेहनत करो, देखो शोहरत नाम ये सब मेहनत के बाद आता है। जब तक मेहनत और थोड़ी किस्मत साथ देगी तो फल अपने आप पेड़ों पर लगेंगे। बस उसके लिए यही एक गांठ बांध कर रखना।

अंतिम संस्कार में शामिल हुए 25 लोग
कैंसर से जूझ रहे ऋषि कपूर का गुरुवार सुबह 8:45 बजे निधन हो गया। शाम करीब 4:30 बजे बजे मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान उनकी पत्नी नीतू, बेटे रणबीर, करीना कपूर, सैफ अली खान, अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन भी मौजूद रहे। ऋषि के निधन पर पत्नी नीतू ने कहा कि वे आखिरी वक्त भी लोगों हंसाते रहे।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!