National

जानलेवा भी हो सकती है प्लाज्मा थैरेपी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा -अभी ट्रायल के तौर पर करें प्रयोग

Share

नई दिल्ली :  स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने प्लाज्मा थेरेपी पर कहा, प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग किया जा रहा है, हालांकि अभी इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इसका इस्तेमाल बहुत प्रभावी है। प्लाज्मा थेरेपी पर आईसीएमआर अध्ययन कर रहा है। जब तक आईसीएमआर (ICMR) अपनी रिसर्च पूरी नहीं कर लेता और एक मजबूत वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिल जाता, तब तक प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग केवल रिसर्च के उद्देश्य के लिए किया जाना चाहिए। अगर सही गाइडलाइन के तहत प्लाज्मा थेरेपी का सही तरीके से उपयोग नहीं किया जाता है, तो यह जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

24 घंटे में कोरोना के 1543 मरीज

देश में पिछले 24 घंटे में 1,543 नए  कोरोना केस सामने आ चुके हैं।  स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 934 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इसके 29,435 मामले सामने आ गए हैं। अब तक कुल सामने आए मामलों में से 6868 लोग ठीक हो गए हैं। 21,632 लोगों का इलाज जारी है।

भारत में  रिकवरी दर बढ़ी
भारत की स्थिति अन्‍य देशों से बेहतर है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 23.3 फीसदी हो गई है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना के लिए अभी कोई मान्य थेरेपी नहीं है, प्‍लाज्‍मा थेरेपी को लेकर प्रयोग चल रहे हैं। उन्‍होंने मरीजों को सलाह दी कि घर में ट्रिपल लेयर मास्‍क लगाएं।

पिछले 28 दिनों में देश के17 जिलों में कोरोना का नया केस नहीं
अब तक 17 जिलों में 28 दिनों से कोई नया मामला नहीं आया है। कोरोना वायरस के डबलिंग (दोगुना) होने  की दर 10.2 दिन हुई है।

गुजरात प्रशासन कोरोना का कर रहा व्यापक टेस्ट : गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि IMCT ने जो गुजरात के सूरत का दौरा किया है उन्होंने पाया कि राज्य प्रशासन कोरोना की बड़े पैमाने पर टेस्टिंग कर रहा है ताकि वायरस के पॉजिटिव केसों की ज्यादा से ज्यादा पहचान की जा सके।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!