Latest Update

Coronavirus के 6 नए लक्षण और आए सामने…कहीं आपमें ये Symptoms तो नहीं…

Share

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) जब इंसानी जिस्म में दाखिल होता है तो इसके क्या-क्या लक्षण हो सकते हैं को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मुख्य लक्षण बताए जाते हैं. सूखी खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत. आरोग्य सेतु ऐप में भी यहीं तीन मुख्य लक्षण बताए गए हैं. लेकिन कई ऐसे केस सामने आए हैं जिसमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दिया है. इतना ही नहीं कई और लक्षण सामने आए हैं जिसके बाद पता चला कि शख्स को कोरोना संक्रमित है.

अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मावनीय सेवा विभाग के डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने छह संभावित लक्षणों को भी जोड़ा है. उसने अपने वेबसाइट पर इन छह लक्षणों के बारे में बताया है. आइए जानते हैं कि डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन यानि सीडीसी ने किन 6 नए लक्षणों को बताया है.

ये छह नए लक्षण जोड़े गए हैं

जिन छह लक्षण जोड़े गए हैं. पहला है बहुत ज्यादा ठंड लगना, दूसरा ठंड के साथ कंपकंपी, तीसरा मांसपेशियों में दर्द. चौथा सिर में दर्द, पांचवां गले में खरास, और छठा स्वाद या गंध का पता नहीं चल पाना.

मतलब सर्दी-खांसी और बुखार के अलावा अगर ये छह लक्षण आप में दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. कोरोना वायरस से संक्रमित शख्स में इन 9 में से कोई भी लक्षण हो सकता है या एक से ज्यादा लक्षण भी हो सकते हैं. इसलिए अगर आपमें इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे. तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क कीजिए.

टेस्टिंग ही कोरोना वायरस को पकड़ सकता है

हालांकि कई केस तो ऐसे आए हैं जिसमें कोई लक्षण ही नहीं है और वो कोरोना का कैरियर बना हुआ है. एक्सपर्ट को भी लगने लगा है कि कोरोना वायरस की परिवर्तनशीलता की तरह लक्षण में भी परिवर्तन हो सकता है. मतलब सीडीसी ने जो लक्षण की लिस्ट जारी की है वो भी संपूर्ण नहीं है. रॉबर्ट ग्लैटर जैसे एक्सपर्ट लिख चुके हैं कि पेट दर्द और डायरिया भी कोविड-19 (COVID-19) का पहला लक्षण हो सकता है. मतलब इस वायरस को मात देना है तो जितना ज्यादा टेस्ट होगा उतना फायदा होगा. टेस्टिंग ही आखिरी और भरोसेमंद विकल्प रह जाता है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!