6 वर्षीय आयत अली ने रोज़ा रख कोरोना के खात्मे की अल्लाह से मांगी दुआ।
सिवान:-जेड.ए.मेमोरियल पब्लिक स्कूल क्लास एल.के.जी (LKG) के छे (6) साल के आयत अली ने अपनी जिंदगी का पहला रोज़ा रखा। सिवान जिले के बैशाखी गांव के इस नन्हीं सी रोज़ेदार को उसके अब्बू मुर्तुजा अली व अम्मी शगुफ्ता आरा ने रोज़ा खुलवाया। मुर्तजा अली कि नन्हीं लाडली ने दुनिया से कोरोना के खात्मे की रब से दुऑ भी मांगी। इस दौरान फोन कर कई रिश्तेदारों ने पहला रोज़ा रखने कि मुबारकबाद भी दी।
सीवान से शाहिद अली की रिपोर्ट।