कोरोना लॉकडाउन के बीच अपराधियों का तांडव, सीतामढ़ी में दो युवकों को मारी गोली
कोरोना संकट को देखते हुए देशभर में करीब महीनेभर से लॉकडाउन जारी है। बिहार में भी लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन खास सतर्कता बरत रहा है। बावजूद इसके सीतामढ़ी जिले में अपराधियों के हौसले इसकदर बुलंद हैं कि उन्होंने दो युवकों को गोली मार दी। दोनों युवकों को इलाज के लिए सीतामढ़ी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
चार अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली
पूरा मामला सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना के बेला गांव का है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह में दो युवकों को अपराधियों ने गोली मार दी। बाईक पर सवार चार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बेला गांव में सुनील कुमार और विवेक कुमार नाम के दो युवकों पर हमला किया।
गंभीर रुप से घायल दोनों युवकों को सीतामढ़ी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, विवेक कुमार नाम के जिस शख्स को गोली लगी है, वह सीतामढ़ी के परसा गांव का रहने वाला है। वह आपराधिक प्रवृत्ति का है और दस दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है। पुलिस ने आशंका जताई कि वर्चस्व की लड़ाई में ये फायरिंग की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Input-NBT