कोरोना वायरस को लेकर पीएम ने वीसी के जरिये मुख्यमंत्रियों से की बात,पीएम मोदी ने कहा लॉक डाउन से मिला लाभ
प्रधानमंत्री मोदी ने आज सोमवार को देश भर में कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति पर चर्चा के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के ही साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए तीन घंटे से अधिक समय तक बात की।इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।
22 मार्च को देश में लागू किए लॉक डाउन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चौथी बार सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बात की है। बैठक में महामारी की स्थिति और महामारी रोकने के लिए केंद्र और राज्यों द्वारा उठाए गए कदम पर चर्चा की गयी।अब इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।वही इस बैठक में शामिल होने वाले मुख्यमंत्रियों में नीतीश कुमार (बिहार) , अरविंद केजरीवाल (दिल्ली) , उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र) , ई. के. पलानीस्वामी (तमिलनाडु) , कोनराड संगमा (मेघालय) त्रिवेंद्र सिंह रावत (उत्तराखंड) और योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश) आदि शामिल थे।
बैठक में प्रधानमंत्री सफेद और हरे रंग के बॉर्डर वाले गमछे से अपना मुंह ढंके हुए दिखे।मेघालय मिजोरम पुड्डुचेरी उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश और ओडिशा बिहार के साथ गुजरात और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को बैठक में बोलने का मौका मिला। वहीं अन्य मुख्यमंत्रियों से अपने सुझाव लिखित में दिए जाने के लिए कहा गया।इस अवसर पर मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा कि राज्य 03 मई के बाद भी लॉक डाउन जारी रखना चाहता है।इसमें अंतर राज्यीय और अंतर जिला की गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।मौके पर मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने मौके पर कहा कि केंद्र सरकार का जो भी फैसला जो होगा यह राज्य उसे भी स्वीकार करेगा।पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायण स्वामी ने कहा ने राज्य के कोरोना योद्धाओं के लिए निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के साथ अन्य चिकित्सा उपकरण मुहैया कराए जाने की मांग की। उन्होंने 3 मई लॉक डाउन खत्म होने पर उद्योगों को शुरू किए जाने की इच्छा प्रकट की।नारायण स्वामी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता की भी मांग की।इसी प्रकार अन्य राज्यों के सीएम ने भी अपने – अपने विचार प्रकट किए और सुझाव समर्पित किया।पीएम मोदी ने भी मौके पर आज सभी राज्यों के ही मुख्यमंत्रियों से भी मिलने वाले सामुहिक लाभ की की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि देश को लॉक डाउन का भरपूर लाभ मिल रहा है।उन्होंने आगे कहा कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत बेहतर स्थिति में है।