बिहार / 11 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
पटना. बिहार के 11 मरीजों ने कोरोनावायरस से जंग जीत ली है। दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों के आदेश के मुताबिक सभी को अगले 14 दिनों तक क्वारैंटाइन में रहना होगा। एनएमसीएच के नोडल पदाधिकारी अजय कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।
जिन लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है उसमें पांच मरीज मुंगेर, तीन नालंदा, एक बक्सर, एक भोजपुर और एक नवादा के रहने वाले हैं। दस मरीज पटना के एनएमसीएच में भर्ती थे और नवादा की रहने वाली मरीज सदर अस्पताल में भर्ती थी।
नवादा: तीन में से दो मरीज ठीक
नवादा की एक और मरीज ठीक हो गई। दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने उसे संक्रमणमुक्त होने का प्रमाण पत्र दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से लड़की कोरोना पॉजिटिव हो गई थी। नवादा में अब कोरोना का एक केस बचा है।
Input-Bhaskar