सकरा मे मक्के के खेत से शव मिलने के बाद इलाके में फैली सनसनी,मौके पर पहुंचकर जाँच मे जूटी पुलिस
मुजफ्फरपुर:
रविवार की सुबह एक शख्स का शव मक्के की खेत मे मिलने के बाद आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई .स्थानीय लोगो की सूचना के बाद इलाके की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH मे भेज दी है .घटित घटना के सम्बंध मे सकरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जाँच रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्यवाई की जाएगी.
मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना इलाके के मिश्रौलिया पंचायत के सीमा से सटे मक्के की खेत मे एक अधेड़ शख्स का शव बरामद हुआ है . खेत मे शव फेके जाने की खबर मिलते ही आसपास के लोग काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव का पहचान किया है .स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृतक की पहचान सकरा प्रखण्ड के सबहा गांव निवासी हरि साह के पुत्र कुंदन कुमार साह ,उम्र करीब 35 वर्ष के रूप में कई गई है .