सकरा मे मजदूर की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक् पर फेंका शव
मुज़फ्फरपुर समस्तीपुर रेलखंड पर सकरा थाना के भुट्टा चौक के निकट रेलवे ट्रैक से बरामद शव की पहचान विष्णुपुर बघनगरी पंचायत के 40 वर्षीय दिनेश चौधरी (दिनानाथ) के रूप में हुई है।दिनेश चौधरी की हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को चौक के पास के ही रेलवे ट्रैक किनारे फेंका गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सकरा पुलिस ने शव का शिनाख्त कर फिलहाल सकरा के रेफरल अस्पताल मे शव को भेज दिया है । मृतक सकरा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर बघनगरी पंचायत निवासी 40 वर्षीय दिनेश चौधरी (दिनानाथ) के रूप मे हुई है जो तारी बेचने की मजदूरी करता था।