Uncategorized

सकरा मे मजदूर की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक् पर फेंका शव

Share

मुज़फ्फरपुर समस्तीपुर रेलखंड पर सकरा थाना के भुट्टा चौक के निकट रेलवे ट्रैक से बरामद शव की पहचान विष्णुपुर बघनगरी पंचायत के 40 वर्षीय दिनेश चौधरी (दिनानाथ) के रूप में हुई है।दिनेश चौधरी की हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को चौक के पास के ही रेलवे ट्रैक किनारे फेंका गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सकरा पुलिस ने शव का शिनाख्त कर फिलहाल सकरा के रेफरल अस्पताल मे शव को भेज दिया है । मृतक सकरा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर बघनगरी पंचायत निवासी 40 वर्षीय दिनेश चौधरी (दिनानाथ) के रूप मे हुई है जो तारी बेचने की मजदूरी करता था।


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!