होमगार्ड से उठक-बैठक कराने वाले अधिकारी पर मेहरबान हुई बिहार सरकार, दे दिया प्रमोशन
पटना : बिहार के अररिया में लॉकडाउन के दौरान एक अधिकारी ने होमगार्ड जवान के साथ बदसलूकी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। होमगार्ड जवान को बीच सड़क पर उठक-बैठक कराने वाले अधिकारी को अब बिहार सरकार ने दंडित करने की जगह प्रमोशन दे दिया है।
दरअसल, अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने होमगार्ड द्वारा रोके जाने से इतना नाराज हुए थे कि बीच सड़क पर कान पकड़कर उठक-बैठक कराई थी और दुर्व्यवहार किया था।
बिहार सरकार ने अब कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को स्थानांतरण के साथ ही पदोन्नति का उपहार दे दिया है। बिहार सरकार की इस मेहरबानी पर अब सवाल उठने लगे हैं। प्रमोशन करते हुए सीधे उपनिदेशक यानी डिप्टी डायरेक्टर बनाकर पटना भेज दिया गया है।
अधिकारियों ने जताई नाराजगी
मनोज कुमार का वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारियों के साथ ही राज्य के डीजीपी ने नाराजगी जताई थी। साथ ही आश्वासन दिया गया था कि अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी ने भी जताई थी नाराजगी
बिहार के पुलिस मुखिया डीजीपी ने भी अपने विभाग के एक साथी सिपाही के साथ हुई इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई थी. मनोज कुमार अररिया में जिला कृषि पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे, लेकिन वहां से उनका प्रमोशन करते हुए सीधे उपनिदेशक यानी डिप्टी डायरेक्टर बनाकर पटना भेज दिया गया है.