Bihar

स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं कार्यकर्ताओं ने लिया चीनी वस्तु बहिष्कार का संकल्प- उषा दुबे…

Share

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य उषा दुबे , बक्सर समेत हजारों राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं ने लिया चीनी वस्तु बहिष्कार का संकल्प।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचार माननीय श्री काश्मीरी लाल जी ने हम बिहार के सभी जिला संयोजक एवं पदाधिकारियों से कॉन्फ्रेंस में बात कर बताए कि हम सभी लोग मिल 25 अप्रैल, 2020 को स्वदेशी संकल्प दिवस के रूप में मनायेंगे।

उषा दुबे

उनके आहावान पर आज शाम 6.30 से 6.40 के बीच अपने-अपने घरों में स्वदेशी दीप जलाएं
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं बक्सर जिला संयोजक उषा दुबे जी ने भी श्री दत्तोपंत ठेंगडी का स्मरण किया और साथ ही सभी लोग मिल
संकल्प लिए कि हमसभी चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वजह से होने वाली बीमारी और मौतों का शिकार है, जिसे चीनी वायरस भी कहा जा रहा है क्योंकि चीन में इसकी उत्पत्ति हुई है। इतना ही नहीं कि हम अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं, लोग अपनी नौकरियों और व्यवसायों को खोने के कारण भी पीड़ित हैं और सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं, जिससे दुनिया की सभी अर्थव्यवस्थाओं को भारी नुकसान हो रहा है।
भारत प्रतिज्ञा लेगा कि तालाबंदी के दौरान और उसको हटाए जाने के बाद, हम चीनी उत्पादों का बहिष्कार जारी रखकर औरभारतीय उत्पादों को खरीदकर अपने देश में समृद्धि वापस लाकर भारतीय उद्योगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करेंगे।
इस अवसर पर हम देशभक्त भारतीय लोगों, सरकारी विभागों, निगमों, कंपनियों और निजी क्षेत्र की कंपनियों से चीनी उत्पादों को खरीदने से परहेज करने और घरेलू वस्तुओं और सेवाओं का समर्थन की अपील करने के लिए लोगों प्रेरित करायेंगें।
साथ ही आज छत्रपति शिवाजी महाराज जी एवं श्री परशुराम भगवान जी को भी याद कर उनके भी नाम का दिया जला , सभी को स्मरण किये।
*लॉकडाउन के कारण घर से बाहर होने के कारण मोबाइल से ही फ़ोटो निकाल स्मरण किये*


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!