Bihar

मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,,क लूट कांड का किया उद्घाटन में 3 लुटेरे के साथ नगद, पिस्टल, कारतूस, मोबाइल, और बाइक के साथ धर दबोचा

Share

 

मुजफ्फरपुर: शहर के सदर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए बैंक लूट कांड का उद्भेदन करते हुए तीन लुटेरे को नगद 6 लाख 36 हजार पांच सौ रुपए के साथ रुपए के साथ दो देसी पिस्टल नौ कारतूस और घटना के दौरान बैंक गार्ड से लूटी गई 4 कारतूस लूट की घटना में उपयोग की गई दो मोटरसाइकिल 4 मोबाइल घटना अंजाम देने के दौरान पहना गया कपड़ा एवं बैंक से लूटा गया अन्य सामान के साथ पुलिस ने टीम गठित कर वरीय पुलिस अधीक्षक सिटी एसपी और नगर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी किया गया तो छापेमारी के दौरान यह तीनों बैंक लूट कांड के घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी सुभाष ठाकुर उर्फ मुन्ना ठाकुर रजनीश ठाकुर उर्फ अप्पू ठाकुर महिला अपराधी सोनम कुमारी को धर दबोचा गया। मामले की जानकारी SSP जयंत कांत ने दिया।

 

इस दौरान छापेमारी दल में शामिल रहे पुलिसकर्मी नीरज कुमार सिंह नगर पुलिस अधीक्षक राम नरेश पासवान नगर पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार सिंह सदर थाना अध्यक्ष काजी मोहम्मदपुर थाना प्रभारी सूजाउद्दीन QRT प्रभारी सुनील कुमार रजक एवं उनके टीम सहित सदर थाना के पुलिसकर्मी।


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!