पुलिस नही पहने हुए थे मास्क, पत्रकार ने पूछा सवाल, पुलिसकर्मी ने की बदसुलकी, और फिर SSP ने कर दिया सस्पेंड. पढ़े पूरा मामला…
मुजफ्फरपुर: कानून का पालन करना सिर्फ आम जनता का काम है। पुलिस, नेता-विधायक क़ानून के बंधन से परे हैं। मुजफ्फरपुर के सरैयागंज टावर पर एक पुलिसकर्मी लोगों से मास्क पहन कर रोड पर निकलने और घर में ही रहने की अपील कर रहे थे लेकिन उन्होंने खुद मास्क नहीं लगाया था। स्थानीय चैनल के पत्रकार ने जब पुलिसकर्मी को बिना मास्क के देखा तो उसे भी पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य की चिंता हुई और सवाल कर बैठा “सर, आपने मास्क क्यों नहीं लगाया है?”
पत्रकार का सवाल सुनते ही पुलिसकर्मी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और त्वरित प्रतिक्रिया में उन्होंने पत्रकार का माइक आईडी छीन लिया और गाली देते हुए धक्का दे दिया। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार मामला बढ़ता देख अन्य पत्रकारों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।
एकतरफ बिहार पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे पुलिसकर्मियों से जनता और पत्रकारों के दिल में जगह बनाने की अपील करते हैं। अक्सर वीडियो के माध्यम से और मीटिंग में भी यही कहते नजर आते हैं लेकिन पुलिसवाले हैं कि डीजीपी साहब की भी नहीं सुनते हैं। बता दें कि पत्रकारों की पिटाई और दुर्व्यवहार का यह कोई पहला मामला नहीं है, आए दिन सूबे के किसी न किसी शहर में इस तरह की घटना होती रहती है।
वहीं मामले को संज्ञान में आते ही एसएसपी मुजफ्फरपुर ने उक्त आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।।