प्रधानमंत्री मोदी ने दी रमजान की मुबारकबाद, कहा कोरोना को हम मिलकर हराएंगे

Share

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर मुबारकबाद देते हुए शुक्रवार को कहा कि लोग कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में निर्णायक जीत हासिल करें और ग्रह को ज्यादा स्वस्थ बनाएं. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा कि चांद दिख गया है और रोजे शनिवार से शुरू होंगे. नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘रमज़ान के मुकद्दस माह के अवसर पर सभी देशवासियों को मुबारकबाद. यह माह हमें अपने ईमान पर मुकम्मल यकीन रखने की प्रेरणा देता है.’’

उप राष्ट्रपति ने अपील की, ‘‘कोरोना से बचने के लिए घरों में ही रह कर इबादत और दुआ करें. परस्पर दूरी रखें और सामुदायिक आयोजनों से बचें. प्रशासन तथा विशेषज्ञों के निर्देशों का पालन कर, कोविड-19 के विरुद्ध अभियान में स्वास्थ्य और सुरक्षा कर्मियों से सहयोग करें. घर में रहें, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें.’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह पवित्र महीना अपने साथ में प्रचुर मात्रा में दया, सद्भाव और करुणा लेकर आए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “हम कोविड-19 के खिलाफ वर्तमान में चल रही जंग में निर्णायक जीत हासिल करें और एक स्वस्थ ग्रह बनाने में सफल हों.” मोदी ने कहा, “रमजान मुबारक! मैं सभी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिये प्रार्थना करता हूं.

Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!