Bihar

BJP नेता अमित अभिषेक के सौजन्य से लगातार पताही प्रखंड के सभी क्षेत्र में सेनिटाइजर ,साबुन व मास्क का वितरण किया गया जा रहा है

Share

रिपोर्ट: संतोष राउत

मोतिहारी/पताही: संतोष राउत। वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण से खतरा को देखते हुए सरकार लॉकडाउन को 3 मई तक विस्तारित कर दी गई है वहीं दूसरी तरफ संकट की घड़ी में कुछ समाजसेवी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए इन गरीबों को सहारा देने का कार्य किया है। उन तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे है, जिससे इस संकटकाल में उनकी परेशानियां दूर हो सके। ऐसे ही मसीहा बने है सरैया गोपाल के मुखिया पुत्र व भाजपा नेता अमित अभिषेक उर्फ लड्डू सिंह लगातार सेवा कार्य मे लगे हुए है ।जैसा कि सबो को मालूम है कि कुछ दिनों से लगतार इनके द्वारा मास्क ,सेनिटाइजर ,साबुन व मास्क का वितरण हो रहा था।वही शुक्रवार को भकुरहिया पंचायत, बखरी पेट्रोल पंप, सी एस पी बैक बखरी, बखरी बाजार, सेंट्रल बैंक दलपत और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पताही इन सभी जगहों पे N95 मास्क ,सेनिटाइजर ,साबुन व थ्रीलेयर मास्क का वितरण किया गया

इस अवसर पर राहुल कुमार, राजू सिंह, नवनीत सिंह, अमित जायसवाल औऱ कटारी महतो आदि मौजूद थे।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!