योगी सरकार का बड़ा फैसला, दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाएगी वापस
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. यूपी सरकार ने अपने उन श्रमिकों को भी वापस लाने के फैसला किया है जो लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे है। शुक्रवार सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ऐसे मजदूर जिन्होंने 14 दिन का क्वॉरन्टीन पूरा कर लिया है और वे दूसरे राज्यों में फंसे हुए है, उन्हें वापस राज्य में लाने का विचार है.
श्रमिकों, कामगारों और मजदूरों के वापसी पर सीएम योगी ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। प्रदेश के अफसरों को इसके लिए प्लानिंग करने अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों की सूचि बनाने को कहा गया है.
जिस राज्य में ये मजदूर फंसे हुए है उन प्रदेशो को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वे ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग कराये और बाद में वापसी की प्रक्रिया शुरू करे. इसके बाद लोगों को प्रदेश की सीमा तक संबंधित राज्य सरकार द्वारा इन्हें लाए जाने के बाद सभी को बस द्वारा उनके जिलों में भेजा जाएगा। जहां उनके 14 दिन क्वॉरन्टीन करने के लिए पूरी व्यवस्था होगी।