BusinessNational

मुकेश अंबानी फिर बने एशिया के सबसे अमीर आदमी, चीन के इस अरबपति को पीछे छोड़ा, जानिए कितनी है संपत्ति..

Share

मुंबई : बड़ी खबर मुंबई से है, मुकेश अंबानी फिर से एशिया के सबसे धनी आदमी बन गये हैं । और ऐसा हुआ है उनकी कंपनी रिलायंस जियो और मार्क जुकरबर्ग की कंपनी फेसबुक में पार्टनरशिप के बाद । मुकेश अंबानी ने अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को भी पछाड़ दिया है ।

जानकारी के मुताबिक फेसबुक के साथ हुए समझौते के बाद मुकेश अंबानी की प्रॉपर्टी 4 अरब डॉलर बढ़कर करीब 49 अरब डॉलर हो गयी है । एक अनुमान के अनुसार यह संपत्ति लगतभग लगभग 3.77 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गयी है । गौरतलब है कि फेसबुक अब मुकेश अंबानी की कंपनी जियो में 43,574 करोड़ रुपए इनवेस्ट करेगी । इस इनवेस्टमेंट के बाद जियो में फेसबुक की पार्टनरशिप 9.99 फीसदी होगी ।

(फोटो सौजन्य सोशल मीडिया)

आपको बतादें मुकेश अंबानी ने अभी तक एशिया के सबसे ज्यादा अमीर व्यापारी अमीर रहे जैक मा को पछाड़ा है । जैक मा के तुलना में मुकेश अंबानी की संपत्ति 3.5 अरब डॉलर ज्यादा हो गयी है। वहीं फेसबुक के साथ समझौते के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त बढोत्तरी देखी गयी । केवल बुधवार को ही रिलायंस के मार्केट कैप में 90,हजार करोड़ रुपए की बढोत्तरी हुई है ।

आपको बतादे कि इससे पहले बाजारों में उथल-पथल के बीच मुकेश अंबानी की संपत्ति में दो माह के दौरान 28 प्रतिशत (300 मिलियन डॉलर) कमी दर्ज की गयी थी। कोरोना वायरस महामारी और उससे जुड़ी पाबंदियों की वजह से शेयर बाजारों में गिरावट के रुख के चलते 31 मार्च को अंबानी की संपत्ति का मूल्य 48 अरब डॉलर रहा। फरवरी-मार्च में बाजार भाव से उनकी संपत्ति में 19 अरब डॉलर गिर गयी।

सूची में शामिल अन्य भारतीयों में अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी की संपत्ति में छह अरब डॉलर या 37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। एचसीएल टेक्नोलॉजीस के प्रमुख शिव नाडर की संपत्ति पांच अरब डॉलर या 26 प्रतिशत और कोटक बैंक के उदय कोटक की चार अरब डॉलर या 28 प्रतिशत संपत्ति कम हुई है। अंबानी को छोड़कर बाकी तीनों लोग शीर्ष 100 की सूची से बाहर हो गए हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले दो महीनों में भारीतय शेयर बाजार में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!