Bihar

सकरा बाजिद में डेढ़ दर्जन काग मृत पाये जाने से गाँव मे फैली सनसनी

Share

 

मुज़फ़्फ़रपुर: सकरा प्रखंड के सकरा बाजिद पंचायत के सकरा बाजिद वार्ड नौ में विभिन्न जगहों पर गांव के लोगों ने डेढ़ दर्जन कौआ मृत मिला। कौओं के मरने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ और थानाध्यक्ष को पहले देने की कोशिश की लेकिन सम्पर्क नहीं होने पर निराश हो गए।

 

इसके बाद सकरा के भ्रमणशील पशु चिकित्सक को इसकी सूचना दी। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार, भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ. विजय कुमार मंडल और रणजीत कुमार की टीम गांव में पहुची। मरे हुए कौओं को एक जगह जमा कर सैंपल लिया।

­

 

इसके बाद सभी मरे कौओ को मिट्टी में दबा दिया गया। टीम के डॉक्टरों ने बताया कि 18 कौए मरे मिले हैं जिसका सैंपल लिया गया है। सैंपल जिला भेजा जा रहा है। वहां से जांच के लिए पटना होते हुए कलकता भेजा जाएगा। गांव के दो पाल्ट्री फार्म से भी मुर्गों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। आसपास के इलाके को सैनेटराइज कराया गया है।

ग्रामीण अवनीश कुमार चौधरी और सदानन्द चौधरी ने बताया कि सड़क पर मछली के कुछ अंश फेंका हुआ था। आशंका है कि इसमें कोई जहर मिला दिया हो जिसे खाने से कौऔं की मौत हुई होगी। हालांकि ग्रामीणों में बर्ड फ्लू को लेकर दहशत का माहौल है।

 


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!