बिहार में 153 पहुंचा Covid-19 के मरीजों का आंकड़ा, आज मिले 10…
बिहार में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। आज सुबह से शाम तक 10 नए मरीज मिल चुके हैं, जिसके बाद Covid-19 के पॉजिटिव केस की संख्या 153 हो चुकी है। आज के नए मामलों में चार मरीज मुंगेर जिले के जमालपुर के सदर बाजार से मिले हैं, जो पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हैं, तो वहीं छह मरीज सासाराम के हैं।
मुंगेर में पाए गए चार मरीजों में तीन महिलाएं हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 68,61,60 है तो वहीं 36 साल का एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दूसरी रिपोर्ट में तीन मरीज सासाराम के मिले हैं, जिनमें एक 36 साल की महिला और दो 20, 28 साल के युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं तीसरी रिपोर्ट में और तीन मरीज मिले हैं और तीनों सासाराम के ही हैं। इस तरह, सासाराम के कुल मरीजों की संख्या सात हो गयी। तीसरी रिपोर्ट में तीनों पुरष हैं, जिनकी उम्र क्रमश: 63,38 तथा 17 है। बता दें कि बिहार में कोरोना अब धीरे-धीरे पांव पसारता ही जा रहा है।
राज्य में तेजी से फैल रहा कोरोना, तीन दिन में 50 से ज्यादा मरीज मिले
बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले तीन दिन में 50 से ज्यादा मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी काफी कम हुई है। पिछले एक हफ्ते में अब तक सिर्फ एक मरीज स्वस्थ हुआ है।