लॉकडाउन : एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या, वजह जान आ जाएगा रोना
हैदराबाद : नगर के मीरपेट थानांतर्गत अल्मासगुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली है। मृतकों की पहचान साफ्टवेयर इंजीनियर हरीश के परिवार के सदस्यों के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्मासगुड़ा स्थित एक अपार्टमेंट की पहल मंजिल पर रह रहे हरीश के परिवार के सदस्यों को पिछले दो दिन से फ्लैट से बाहर नहीं आते देख अड़ोस-पड़ोस के फ्लैट वालों ने पुलिस को सूचना दी।
खबर मिलने के तुरंत बाद मौके पर पुहंची पुलिस फ्लैट का दरवाजा तोड़कर जब भीतर घुसी तो वहां परिवार के चारों सदस्यों की लाशें पड़ी थीं। मृतकों की पहचान हरीश, स्वप्ना, गिरीश और सुवर्णा के रूप में हुई है। पुलिस का मानना है कि आर्थिक तंगी के कारण ही परिवार ने सामूहिक हत्या की होगी। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। हालांकि आत्महत्या के असली कारणों का पता लगना बाकी है।