बिहार में एक दिन में कोरोना के 15 नए केस, सीएम नीतीश ने की लोगों से ये अपील
पटना : बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार की शाम पांच नये पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हो गई हैं। मिलि जानकारी के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मरीज भागलपुर और बांका में पाए गए हैं, जिसमें तीन भागलपुर से है जबकि शेष दो बांका से है।
इस रिपोर्ट के साथ ही बिहार में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले जिलों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। दरअसल, बांका में अभी तक कोरोना का एक भी केस नहीं पाया गया था, लेकिन बुधवार की शाम आई रिपोर्ट में वहां के भी एक व्यक्ति में इस वायरस के पाए जाने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक भागलपुर मेडिकल कॉलेज का स्टाफ भी है, जबकि 2 मरीज हाल में ही महाराष्ट्र से बिहार पहुंचे थे।

इन मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। जिसके बाद उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि आप लोग धैर्य रखें और लॉकडाउन का सही रूप से पालन करें।
सीएम ने कहा कि आप अपनी ट्रैवल हिस्ट्री की सही जानकारी दें, ताकि आप की जांच हो सके। तभी कोरोना का संक्रमण चेन टूट सकेगा। उन्होंने कहा कि जिन्हें भी संक्रमण की थोड़ी सी भी आशंका है वे एक्टिव हो कर तुरंत उनकी जांच कराएं। गौरतलब है कि बिहार में बुधवार को 15 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 10 मामले पटना और आसपास के जिलों के हैं।