मुजफ्फरपुर में बैंक ऑफ इंडिया से 13.61 लाख की लूट बदमाशों ने कर्मियों को पीटा..
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले इस वक़्त की बड़ी ख़बर आ रही है कि 4 बदमाशों ने बैंक में घुसकर 13 लाख,61 हजार रुपए डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। घटना शहर के भगवानपुर चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया में हुई। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भागवानपुर थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर जनार्दन यादव के बयान पर केस दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है। और बैंक परिसर में सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।