बिहार में मिले 5 और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 131 हुई
कोरोना वायरस जांच के लिए भेजे गये सैंपल की बुधवार को आयी रिपोर्ट में पांच और लोगों में संक्रमण पाया गया है. बिहार में पांच और लोगों में कोरोना संक्रमण मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 131 हो गयी. इनमें राजधानी पटना के खाजपुरा के तीन, नालंदा के एक और पूर्वी चंपारण के एक मामले सामने आये हैं. पटना के खाजपुरा में दो महिलाओं 30 वर्ष और 57 वर्ष के अलावा 62 वर्ष के पुरुष में संक्रमण पाया गया है. वहीं, नालंदा जिले के बिहारशरीफ में 26 वर्षीया महिला कोरोना वायरस पीड़ित मिली है. इसके अलावा पूर्वी चंपारण के फेनहारा निवासी एक पुरुष की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अब इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क की ट्रेसिंग की जा रही है.
#BiharFightsCorona first update of the day.5 more covid-19 positive case in bihar taking the total to 131. 2-females 30,57 years and 1 male-62 years khajpura patna/1-female 26 years biharsharief,nalanda /1-male 25 fenhara east champaran. contact tracing on.
— sanjay kumar (@sanjayjavin) April 22, 2020