मुरौल मे लॉकडाउन में भी दिनदहाड़े स्कूलो मे चोरों ने चटकाया ताला, हजारो की चोरी
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल प्रखंड में लॉकडाउन के बीच चोरों के कदम रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्कूल मे चोरों ने चोरी कर बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
मामला सकरा थाना क्षेत्र के विशनपुर श्रीराम पंचायत के ही उत्क्रमित मध्य खासपट्टी यदुनाथपुर विधालय का है।
जहा अज्ञात चोरो ने स्कूल के रसोई रूम मे दस्तक देकर हजारों के समान सहित कई बोरे चावल, दाल, व इलेक्ट्रॉनिक समान जैसे लाउड स्पिकर की चोरी कर लिया साथ ही स्कूल के आवश्यक दस्तावेज भी चुरा ले गए।।
वहीं चोरों ने दो बोरे चावल को भी फेक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच में जुट गई।।