बिहार में एक साथ मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव, 126 हुई मरीजों की संख्या
बिहार में कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं और इसी के साथ सूबे में आंकड़ा बढ़कर 126 हो गया है। इन मरीजों में 7 मुंगेर के, 4 बक्सर के हैं जबकि रोहतास और पटना से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं। बक्सर, मुंगेर और पटना के कोविड19 पॉजिटिव के संपर्क में नए पीड़ित आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है।
patna-1 male 31 years,buxar-1 male 32 and 3 females 12,12,39 years,munger-3 males 28,34,36 years and 4 females 20,28,34,37,rohtas-1 female 60 years. https://t.co/SH2kjkDXsc
— sanjay kumar (@sanjayjavin) April 21, 2020
बिहार में कोरोना के जिलावार अपडेटेड आंकड़े.. सिवान- 29
नालंदा- 28
मुंगेर- 27 (एक की मौत)
बेगूसराय- 9
बक्सर- 8
पटना-8
गया-5
नवादा-3
गोपालगंज- 3
सारण- 1
लखीसराय- 1
भागलपुर- 1
वैशाली- 1 (इलाज के दौरान मौत)
भोजपुर- 1
रोहतास- 1