Corona की चपेट में आने से 59 वर्षीय थाना प्रभारी की मौत, ड्यूटी के दौरान हुए थे संक्रमित
Ujjain: देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को उज्जैन से एक दुख्द खबर सामने आई. दरअसल उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की भी मंगलवार को इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई. 6 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत में सुधार नहीं होने पर 12 दिन पूर्व इंदौर के अरविंदो अस्पताल में रैफर किया गया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. पाल के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. मूल रूप से बुरहानपुर के निवासी 59 वर्षीय यशवंत पाल 1983 बैच के निरीक्षक थे. बाद में परिवार सहित इंदौर में रहने लगे थे. कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उनकी पत्नी मीना, 22 साल की बेटी फाल्गुनी व 20 साल की बेटी ईशा को शहर के एक होटल में क्वारंटाइन किया गया था. परिवार कुछ दिन पहले ही उनसे मिलने आया था. मंगलवार सुबह मौत की सूचना के बाद स्वजन इंदौर पहुंचे.
टीआई पाल ने शहर के कंटेनमेंट क्षेत्र अंबर कॉलोनी में ड्यूटी की थी. इस कॉलोनी में एक युवक की कोरोना से मौत हुई थी. साथ ही टीआई पाल बेगमबाग क्षेत्र में भी तैनात रहे. यहां भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इलाज के दौरान टीआई पाल को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण वेंटीलेटर पर रखा गया था. वहीं डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद भी उन्हें बचाया न जा सका. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीआई पाल का अंतिम संस्कार इंदौर में ही होगा।
उज्जैन में कोरोना के 31 पॉजिटिव
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1491 पहुंच गई है। उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 31 है, जिसमें 6 की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं। शहर में कोरोना हॉटस्पॉट को चिह्नित कर 14 कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है। जहां पूरी तरह से सारी चीजें प्रतिबंधित हैं।