लाॅकडाउन में मछली पार्टी का मामला; शिक्षा मंत्री के स्टाफ समेत 8 पर केस, एसडीपीओ सस्पेंड
पटना. लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करके जहानाबाद के एक गांव में मछली पार्टी आयोजित करने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन से पुलिस मुख्यालय तक हरकत में आ गया। इस मामले में रविवार को शिक्षा मंत्री के स्टाफ व आयोजनकर्ता पिंटू कुमार और एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव समेत 8 लोगों के खिलाफ मखदुमपुर थाने में एफआईआर (नंबर – 129/2020) दर्ज की गई। नामजद आरोपियों की सूची में मखदुमपुर के बीडीओ अनिल मिस्त्री, सीओ राजीव रंजन व अन्य शामिल हैं।
बीते 15 अप्रैल की देर शाम जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के सुगांव में पिंटू के घर पर दावत का आयोजन किया गया था। टेहटा ओपी प्रभारी बैरिस्टर पासवान के बयान पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 201, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 व अन्य आरोपों में दर्ज मामले में 30 अज्ञात लोग भी आरोपी बनाए गए हैं। ओपी प्रभारी के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए उन्हें सामूहिक भोज का पता चला था। इसके बाद गांव जाकर जांच करने पर मामला सही पाया गया।
आयोजक से पूछताछ, दावत की बात कबूली
दिन में पुलिस ने नामजद आरोपी व आयोजक पिंटू कुमार को थाने लाकर पूछताछ की। टेहटा ओपी प्रभारी के मुताबिक पिंटू ने सामूहिक भोज के आयोजन की बात स्वीकारने के साथ ही उसमें शामिल लोगों के नाम भी बताए हैं। पूछताछ के बाद पीआर बांड पर उन्हें छोड़ दिया गया।
एसडीपीओ पर विभागीय कार्यवाही भी चलेगी
राज्य सरकार ने एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया। गृह विभाग ने देर शाम इस आशय की अधिसूचना जारी की। गृह विभाग ने उनको कर्तव्यहीनता, गैरकानूनी कार्य में सम्मिलित होने और कर्तव्य के प्रति घोर उदासीनता बरतने का दोषी पाते हुए निलंबित करने का आदेश जारी किया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी चलायी जाएगी।
Input-Bhaskar