तेलंगाना में 7 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन ,आज से ऑनलाइन फूड डिलीवरी भी बंद
हैदराबाद. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है, लेकिन लगातार बढ़ते मामलों के बीच तेलंगाना में लॉकडाउन 7 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि सूबे में लॉकडाउन 7 मई तक जारी रहेगा।
Telangana Cabinet decides to extend #CoronavirusLockdown in the State till May 7. The cabinet will take stock of the situation on May 5. pic.twitter.com/Dm44gLA4TX
— ANI (@ANI) April 19, 2020
उन्होंने ये भी कहा कि सोमवार 20 मई से लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी बल्कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी भी 7 मई तक के लिए बंद कर दी जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि 5 मई को कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें आगे का फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि तेलंगाना में अबतक कोरनावायरस के 858 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 186 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
#COVID19 cases reach 858 in Telangana including 186 patients who have been cured & 21 deaths: Chief Minister K Chandrasekhar Rao pic.twitter.com/uA1NW95TCk
— ANI (@ANI) April 19, 2020