बिहार में डॉक्टर को कोरोना, 7 नए मामलों के साथ 93 पहुंचा आंकड़ा…
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में रविवार को सात और कोरोना पॉजिटिव केस मिला। खास बात यह है कि नालंदा जिले के बिहारशरीफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदास्थापित डॉक्टर समेत चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिहार में किसी डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने का यह पहला मामला है। वैसे, संक्रमित डॉक्टर दुबई से लौटे कोरोना संक्रमित युवक के रिश्तेदार हैं। उधर, बक्सर में भी दो नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसी के साथ ही रविवार को भोजपुर में भी पहला मरीज मिल गया है। बताया जाता है कि 25 साल का युवक यूपी मे किसी पॉजिटिव के संपर्क में आ गया था।
बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 93 हो गया है। इनमें दो की मौत हो चुकी है। हालांकि, इलाज से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी राहत देने वाला है। अभी के 42 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
डीएम-एसपी, सीएस सहित ढाई दर्जन अफसरों क्वारंटाइन
बिहारशरीफ में सदर पीएचसी प्रभारी डॉ. के पॉजिटिव होते ही जिला व पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। डॉ. डीएम-एसपी के साथ बैठक में शामिल हुए थे। कई वरीय पदाधिकारी भी थे। स्वास्थ्य प्रबंधक हेमंत कुमार ने बताया कि डीएम, एसपी, सीएस समेत जिले के 30 पदाधिकारियों के जांच के लिए सैम्पल लिया गया है। जांच रिपोर्ट आने तक सभी होम क्वारंटाइन रहेंगे। बीडीओ व सीओ, सदर अस्पताल के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी आदि के भी सैम्पल लिए जा रहे हैं। नालंदा के सर्जन डॉ राम ङ्क्षसह ने पीएचसी प्रभारी के संक्रमित होने की पुष्टि की है। जिले में डॉक्टर के अलावा जो तीन अन्य पॉजिटिव मिले हैं उनकी उम्र 12, 18 व 22 वर्ष है। तीनों बिहारशरीफ के शेखाना मोहल्ले के रहने वाले हैं, दुबई से आए युवक के सम्पर्क में आए थे।
डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की पड़ताल शुरू
डॉक्टर कां संक्रमण दुबई से बीते 22 मार्च को लौटे रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव युवक से लगा है। डॉक्टर 11 अप्रैल को उसके सम्पर्क में आए थे। संक्रमित डॉक्टर बिहारशरीफ सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी हैं। यह पीएचसी बिहारशरीफ सदर अस्पताल के प्रांगण में ही है। अब 11 अप्रैल को संक्रमण के बाद से अभी तक डॉक्टर के संपर्क में आए तमाम लोगों का पता लगाया जा रहा है। डॉक्टर के साथ तीन और मिले पॉजिटिव में दुबई के संक्रमित के संपर्क में आए थे।
बक्सर में भी मिले कोरोना के दो नए मामले
रविवार को मिले कोरोना के नए मरीजों में बक्सर के दो मामले भी शामिल हैं। बक्सर के एक युवक व एक युवती को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वे आसनसोल से आए कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में रहे थे। इसके साथ अब बक्सर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है।
बक्सर के मामले का मिला जमाती कनेक्शन
बक्सर के दोनों संक्रमित उसी परिवार से हैं, जिसमें एक व्यक्ति दो दिन पहले पॉजिटिव मिला था। वे आसनसोल में जमात के कार्यक्रम से लौटकर 14 दिनों तक प्रसाशन को बिना जानकारी दिए घर में रहे थे और नया भोजपुर में लोगों से मिलते-जुलते रहे थे। डीएम अमन समीर ने बताया कि उनके संपर्क के 61 लोगों को क्वारंटाइन करते हुए सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। उनमें दो के रिजल्ट पॉजिटिव मिले हैं।
भोजपुर में मिला पहला पॉजिटिव
अभी तक कोरोना वायरस की चपेट से दूर भोजपुर में भी संक्रमित मरीज मिल गया है। रविवार को भोजपुर के मरीज ने कोरोना वायरस की बिहार में चेन बढ़ा दी है। जिले में कोरोना पॉजिटिव पहला मरीज मिला है। 25 वर्षीय पीड़ित बड़हरा प्रखंड का रहने वाला बताया जाता है। सूचना मिलने पर सिविल सर्जन की टीम जांच जुट गई है। बताया जाता है कि पॉजिटिव युवक उत्तर प्रदेश से आया था।
पटना में सैनिटाइज किया गया मरीज का इलाका
नालंदा व बक्सर में मिले ताजा मामलों के पहले शनिवार को पटना की एक 32 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। पटना के खाजपुरा मोहल्ले की उस महिला का इलाज पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में चल रहा है। उसका पति एटीएम कैशवैन का चालक है। उसे कहां से संक्रमण लगा, इसका पता अभी तक नहीं लग सका है। इसके बाद मरीज के घर के तीन किमी के दायरे को सील कर सैनिटाइज किया गया है। उसके सपर्क में आए लोगो की शिनाख्त कर जांच की प्रक्रिया जारी है।
शुक्रवार भी को मिले थे दो नए मरीज
शुक्रवार को भी दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। उनमें एक नालंदा के बिहारशरीफ का है। 17 साल का किशोर पहले मिले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का भतीजा है। इसके अलावा बेगूसराय के एक 42 साल के पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली थी।
सिवान व मुंगेर में सर्वाधिक संक्रमण
जिलावार मरीजों की बात करें तो सर्वाधिक 29 मरीज सिवान में मिले हैं। मुंगेर में 17, नालंदा में 11 तथा बेगूसराय में नौ मामले मिले हैं। पटना में कोरोना के कुल सात तो गया में पांच मरीज मिले हैं। गोपालगंज में तीन, नवादा में तीन, बक्सर में चार तथा सारण, लखीसराय, भागलपुर, भोजपुर व वैशाली में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं।
Input-Dainik Jagran