बिहार: 24 घंटे.. 4 मर्डर और थर्राया बेगूसराय

Share

बेगूसराय:बिहार में लॉकडाउन के दौरान भी अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। बेगूसराय जिले में अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर 4 लोगों की हत्या कर सनसनी फैला दी है। इलाके के लोग अब खुलकर जिले की पुलिसिंग पर ही सवाल उठा रहे हैं।

किसान को घर में ही मारी गोली रविवार की बात करें तो सुबह- सुबह शाम्हो थाना इलाके के सोनबरसा गांव में एक किसान सुनीश शर्मा की लाश मिली। सुनील को उनके घर के बरामदे में ही गोली मारी गई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि देर रात अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया जिसका पता सुबह में चला। इस केस में फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं।
हत्या कर लाश को लटकाया पेड़ से
दूसरी वारदात और भी ज्यादा सनसनीखेज है। मामला बेगूसराय में ही चेरिया बरियापुर थाना इलाके का है। यहां के पंचमुखी गांव में एक शख्स की लाश पेड़ से लटकी मिली। मृतक का नाम रामचंद्र सहनी है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई और खुदकुशी की शक्ल देने के लिए लाश को पेड़ से लटका दिया गया। फिलहाल पुलिस केस की तफ्तीश शुरू कर चुकी है।
शनिवार को भी 2 मर्डर हुए थे जिले में
इन दो हत्या के केस के अलावा शनिवार को भी जिले में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। जिले के एक गांव लाखों में पड़ोसियों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की थी। इस युवक राजीव कुमार की देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इससे पहले शनिवार की दोपहर चेरिया बरियारपुर थाना इलाके में ही एक शख्स विनोद की लाश पुलिस को मिली थी। लाश को देखने से साफ पता चल रहा था हत्या बेहद क्रूरता से की गई है। विनोद के शरीर पर गर्म पानी डालने के बाद उसे जमकर पीटा गया था जिससे मौत हुई। इस केस में शराब माफिया का नाम सामने आया था। आरोप है कि शराब के पैसे के बंटवारे के विवाद में विनोद की हत्या की गई।

पुलिसिंग पर उठे सवाल
अभी तक किसी भी केस में पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। जाहिर है कि ताबड़तोड़ 4 वारदात ने जिले की पुलिस पर नाकामी की तोहमत तो जड़ ही दी है।

Input-Navbharat Times


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!