National

20 अप्रैल को पीएम मोदी राहत के साथ-साथ दे सकते हैं ये बड़ा झटका, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Share

देश को कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. पीएम मोदी (PM Modi) 14 अप्रैल को देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल के बाद कुछ जगहों पर लॉकडाउन खोला जाएगा. लेकिन इसके साथ कुछ शर्त होगी. ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी राहत के साथ-साथ लोगों के लिए कुछ कड़े नियम का पालन कराने की भी बात करेंगे.

अब आप सोच रहे होंगे कि वो कड़े नियम क्या-क्या हो सकते हैं. तो चलिए बताते हैं कि 20 अप्रैल या फिर लॉकडाउन खुलने के बाद भी किन-किन चीजों का पालन करना होगा.

1. मास्क पहनना अभी से अनिवार्य है, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद इसे लेकर और सख्त नियम होंगे. आप बिना मास्क पहने सार्वजनिक जगह पर नजर आते हैं तो भारी जुर्माना लग सकता है. जुर्माने की राशि लॉकडाउन खुलने के बाद तय हो सकती है. मास्क के रूप में गमछा, दुपट्टा या फिर रुमाल भी हो सकता है.

2.सड़क या गलियों में थूकने पर भी जुर्माना लगाया जाएगा. हालांकि यह नियम अभी कई राज्यों में लागू किया गया है.

3.अंतिम संस्कार के वक्त जमावड़ा लगाने पर पाबंदी होगी. 20 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं दी जाएगी.

4.सभी धार्मिक स्थानों पर सार्वजनिक भीड़ पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी.

5. लॉकडाउन 20 अप्रैल को खुलने के बाद भी मॉल, स्विमिंग पूल, थिएटर आदि बंद रहेंगे. यानी मनोरंजन के तमाम चीजें बंद रहेंगी. सिर्फ जरूरी दुकानें ही खुलेंगी, जैसा की अभी है.

6. चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के साथ महज एक व्यक्ति ही सवारी कर सकता है. दो पहिया वाहन में सिर्फ एक व्यक्ति ही बैठेगा. दो व्यक्ति होने पर जुर्माना लगाया जा सकता है.

7. बस समेत सार्वजनिक परिवहन बंद रहेंगी.

8.राजनीतिक कार्यक्रम और खेल आयोजनों पर रोक अभी की तरह जारी रहेगी.

9.सभी शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग संटेर और ट्रेनिंग सेंटर बंद रहेंगे.

10 एक शहर से दूसरे शहर, एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर रोक पहले की तरह ही रहेगा.

मतलब 20 अप्रैल के बाद जिन-जिन जगहों पर लॉकडाउन खुलेगा वहां पर कुछ नियम पहले की तरह ही रहेंगे. यहां तक की सख्ती को और बढ़ा दिया जाएगा. नियम तोड़ने पर जुर्माना या जेल भी हो सकता है.


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!