Bihar

सकरा मे डीलर ने किया मि”शाल पेश, महामारी मे गरीबो के बीच किया फ्री राशन वितरण,अन्य कई पदाधिकारी भी मौजूद

Share

 

मुज़फ्फरपुर: सकरा प्रखंड के डिहुली इशहाक पंचायत के जनवितरण विक्रेता कृष्णा प्रसाद राम एक अनोखा पहल शुरू किया है अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अप्रैल माह का राशन बिल्कुल निशुल्क देना शुरू किया है

उन्होंने बताया कि अप्रैल से जून माह तक एक राशन पूर्व की तरह पैसा लेकर देना है जबकि प्रति यूनिट पांच किलोग्राम चावल निशुल्क देना है,परन्तु इस कोरोना जैसे भयानक महामारी में मैं अपने सेवा भाव से बिल्कुल फ्री दे रहा हूं ,ताकि इस लॉक डाउन में गरीब लोगों के लिए मददगार साबित हो सके,वहीं गरीब उपभोक्ता इस तरह के फ्री लाभ से खुश नजर आए, वहीं मौके पर पहुंचे प्रखंड के सिओ पंकज कुमार ने बताया कि अप्रैल माह का राशन वितरण जनवितरण अपने कोष से फ्री बांट रहे हैं सरकार के तरफ से सिर्फ चावल प्रति यूनिट पांच किलोग्राम फ्री आया है लेकिन डिलर अपने तरफ से फ्री दे रहे हैं ।

 

इस दौरान सोसल डिसटेंसिंग का पुरा पुरा ख्याल रखा जा रहा था,मौके पर पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ,उपमुखिया संजीव कुमार यादव,पंचायत समिति सदस्य राघवेन्द्र कुमार राय,वार्ड सदस्य सुजित कुमार राम,भोला पंडित,एजाज अहमद,जे डी पासवान,पवन कुमार पासवान,अतहर इमाम, आर जे डी पंचायत अध्यक्ष सुजित कुमार पटेल,सामाजिक कार्यकर्ता नागेन्द्र सिंह,सत्येन्द्र सिंह,राकेश कुमार, इरफान कौसर,आदि लोग उपस्थित थे


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!