National

Indian Navy पर कोरोना वायरस का घातक अटैक, एक साथ 25 जवान संक्रमित,अस्पताल में इलाज जारी

Share

मुंबई में भारतीय नौसेना के 25 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। ये नौसैन्य कर्मी पश्चिमी नौसैन्य कमान की साजोसामान और सहयोग शाखा आईएनएस आंग्रे का हिस्सा थे। सूत्रों ने बताया कि सभी का मुंबई के एक नौसैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। नौसेना के दो अधिकारियों ने इस बारे में नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर जानकारी दी।

हालांकि, भारतीय नौसेना से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं मिली है। शुरुआत में एक नौसैन्य अधिकारी इस बीमारी से संक्रमित पाया गया था और बाद में अधिकारियों ने उसके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच का आदेश दिया था।

वहीं, सेना में अब तक वायरस के आठ पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने ने कुपवाड़ा में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि हमारे जवान जो किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हैं, उन्हें यूनिट में वापस ले जाया जा रहा है, हमने पहले ही दो विशेष ट्रेनें चलाई हैं जो बेंगलुरु से जम्मू तक और अन्य बेंगलुरु से गुवाहाटी तक का सफर तय करेंगी। नरवाने ने जानकारी दी कि अब तक हमारे पास पूरी भारतीय सेना में केवल 8 कोरोना पॉजिटिव मामलेआए हैं, जिनमें से 2 डॉक्टर और 1 नर्सिंग सहायक हैं। अन्य 4 उपचार पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और हमारे पास लद्दाख में एक मामला था, अब वह पूरी तरह से ठीक हो गया है और ड्यूटी पर आ गया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के कहर के बीच जहां हम न केवल अपने स्वयं के नागरिकों बल्कि दुनिया के बाकी हिस्सों में मेडिकल टीम भेजकर और दवाइयां निर्यात करने में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान केवल आतंक का निर्यात कर रहा है। यह ठीक नहीं। भारत विश्व स्तर पर COVID-19 से लड़ रहा है और पाकिस्तान आतंक निर्यात में व्यस्त है

बता दें कि नौ अप्रैल को नौसैनिकों के लिए अपने 15 मिनट के वीडियो संदेश में भारतीय नौसेना प्रमुख ने कहा था कि उन्हें बेस्ट करने की उम्मीद करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि नौसेना को खराब परिस्थितियों के लिए प्लान तैयार करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा था कि हमें सबसे खराब स्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत है और आगे कहा था कि मेरा दिमाग कहता है कि यह एक लंबी लड़ाई होगी।

हिंदुस्तान


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!