बड़ी खबर-बिहार में कोरोना से दूसरी मौत, वैशाली के 35 वर्षीय शख्स ने गंवाई जान
पटना-बिहार में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हुई है। वैशाली जिले के कोविड-19 पॉजिटिव 35 वर्षीय शख्स की मौत पटना एम्स में हुई है। पटना एम्स ने इसकी पुष्टि की है। पटना एम्स के नोडल अधिकारी नीरज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक 35 वर्ष का है और वह वैशाली के राघोपुर का रहने वाला है। उसकी हालत काफी नाजुक थी और उसी अवस्था में पटना एम्स में भर्ती हुआ था।
पटना एम्स में एक और कोरोना मरीज की गई जान
पटना एम्स की ओर से दी जानकारी के मुताबिक, मृतक शख्स के साथ-साथ उसे भाई, बहन और उसकी पत्नी को भी क्वारंटीन किया गया है। फिलहाल मृतक शख्स की बॉडी को अस्पताल में ही सुरक्षित रखा गया है और प्रशासन के निर्देश के अनुसार उसकी बॉडी का डिस्पोजल किया जाएगा।
वैशाली जिले का रहने वाला मृतक
इससे पहले पटना एम्स में ही 21 मार्च को मुंगेर के रहने वाले एक शख्स की मौत हुई थी। वह भी करोना पॉजिटिव आया था, यह जानकारी पटना एम्स को एक दिन बाद जांच रिपोर्ट में मालूम हुई थी, जिसके बाद पटना एम्स में हड़कंप मच गया था।
Source-NBT