इंदौर में सड़क किनारे पड़े मिले 500 और 200 का नोट, पुलिस के देखकर उड़ गए होश, किया ये काम
इंदौर: सोशल मीडिया पर ये खबर कुछ दिनों पहले वायरल की गई कि कुछ लोग कोरोना संक्रमित नोट सड़कों पर फेंक रहे हैं। जिन्हें आम लोग कतई न उठाएं और इसकी सूचना प्रशासन को दें। ऐसी ही बानगी इंदौर के हीरा नगर थाना इलाके में देखने को मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ लोग कार से आकर 200 और 500 के कई नोट सड़क पर फेंक कर चले गए। ऐसा करने वालों की पहचान तो नहीं हो सकी। वहीं लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी।
प्रशासन ने बिना समय गंवाए आशंकाओं के मद्देनजर नगर पालिका को कॉल किया। सभी नोटों को बरामद कर उसे सैनिटाइज किया गया और सुरक्षित जांच के लिए भेजा गया है। अब जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि ये नोट क्या वाकई में संक्रमित हैं? या फिर यूं ही डराने के लिए खुराफातियों ने साजिश रची है।
मध्यप्रदेश: इंदौर में सड़क पर नोट पड़े मिले, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पहले नोटों को सेनिटाइज किया और फिर उन्हें जब्त किया। हीरा नगर के SHO, राजीव सिंह भदौरिया ने बताया: नोट किसी के गिर गए हैं या किसी ने फेंके हैं इस संबंध में जांच की जा रही है। #COVID19 pic.twitter.com/RkeaQl9W7f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2020
इस तरह सड़क पर फेंके गए नोटों की गिनती करने पर ये करीब 10 हजार रुपये जोड़े गए। खातीपुरा स्थित धर्मशाला के सामने वाली सड़क की ये घटना है जिसके बाद से लोग सकते में है। लोग नोटों के मिलने को कोरोना फैलाने की साजिश बता रहे हैं। साथ ही स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की सराहना करते नहीं थकते।
जिस इलाके में नोट फेंके गए वो जोन 17 में आता है जिसके प्रभारी अधिकारी नरेंद्र कुरील ने इस बारे में जानकारी दी। उनके मुताबिक वार्ड नंबर 20 का ये मामला है और सभी नोटों को बरामद कर लिया गया है। असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है, पकड़े जाने के बाद ही उनकी मंशा का पता चल सकेगा।