रामायण-महाभारत पर आई BARC की रिपोर्ट, टीवी TRP के सारे रिकॉर्ड टूटे
मुंबई. रामायण और महाभारत (Ramayan and Mahabharat) के प्रसारण से टीवी देखने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है. बार्क (BARC) के मुख्य कार्यकारी सुनील लुल्ला ने संकेत दिया कि इसकी वजह राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता दूरदर्शन के दर्शकों की संख्या में इजाफा है. बंद के दौरान दूरदर्शन ने रामायण और महाभारत का प्रसारण दोबारा शुरू किया है जिसकी वजह से उसके दर्शकों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि सामान्य मनोरंजक चैनलों के दर्शकों की संख्या दूरदर्शन की वजह से बढ़ी है.
परिषद ने कहा कि 12 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह तक टीवी देखने का आंकड़ा कोविड-19 से पहले की तुलना में 38 प्रतिशत बढ़ा. यह एक बड़ा आंकड़ा है, क्योंकि लॉकडाउन में ही आम दिनों की तुलना में काफी दर्शकों का इंजाफा हो गया था. हालांकि, इसका एक दूसरा पहलू भी है. दर्शकों की संख्या जहां बढ़ी है वहीं इस दौरान विज्ञापनों में गिरावट आई है. इस दौरान विज्ञापनों के समय में कुल 26 प्रतिशत की कमी आई.
हालांकि इस दौरान रामायण में कुंभकरण और लक्ष्मण के प्रसंगों और महाभारत के किरदारों को लेकर जमकर सोशल मीडिया बज बना हुआ है. हर एपिसोड के बारे में लोग बातचीत कर रहे हैं. यहां तक कि दर्शकों की मांग पर दूरदर्शन को रामायण के शोज तक रिपीट करने पड़ रहे हैं.