Bihar Board 10th result 2020: बिहार बोर्ड मैट्रिक मूल्यांकन 3 मई तक स्थगित, रिजल्ट के लिए करना होगा इंतजार
Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड ने 3 मई तक मैट्रिक परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को स्थगित कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन को लेकर यह निर्णय लिया गया है। ज्ञात हो कि पहले मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 14 अप्रैल तक स्थगित किया गया था। चूंकि लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, इस कारण 3 मई के बाद मूल्यांकन शुरू किया जाएगा। इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और केंद्र निदेशक को पत्र के माध्यम से दे दी गई है।
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज बताया कि कोरोना महामारी के कारण लागू Lockdown की स्थिति में समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 03 मई, 2020 तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। #BSEB
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) April 15, 2020
बिहार विद्यालाय परीक्षा समिति दसवीं की आधी से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन करवा चुकी है। अब स्थितियां अनुकूल रहीं और 3 मई के बाद कॉपियों का मूल्यांकन दोबारा शुरू हो गया तो 20 मई के आसपास परिणाम आने की संभावना है।
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन सात मार्च से शुरू हुआ था और 25 मार्च तक यह काम खत्म किया जाना था। पहले शिक्षकों की हड़ताल के कारण और फिर लॉकडाउन के कारण कॉपियां जांचने का काम 31 मार्च तक बढ़ाया गया। इसके बाद 31 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आदेश जारी करके 14 अप्रैल तक के लिए कॉपियां का मूल्यांकन स्थगित कर दिया। अब मूल्यांकन कार्य को 3 मई तक स्थगित कर दिया गया है। पिछले साल 6 अप्रैल को मैट्रिक के परिणाम आए थे।