Entertainment

रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं ‘रामायण’ की ‘सीता’, यकीन न हो तो देखें तस्वीरें

Share

दूरदर्शन पर लॉकडाउन (Lockdown) के चलते दोबारा शुरू हुआ सबसे मशहूर शो ‘रामायण’ (Ramayan) इन दिनों सुर्खियों में है. ‘रामायण’ (Ramayan) की वापसी से इस सीरियल में काम करने वाले कलाकारों की भी काफी चर्चा हो रही है. ‘रामायण’ (Ramayan) में काम करने वाले ‘राम’ अरुण गोविल हों या ‘सीता’ का किरदार निभाने वालीं दीपिका  चिखलिया सभी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. ‘रामायण’ (Ramayan) में ‘सीता’ बनकर दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) दर्शकों के मन में ऐसी बस गईं, कि इसके बाद कोई दोबारा सीता के रूप में दर्शकों का दिल जीत नहीं पाईं. लेकिन ‘रामायण’ (Ramayan) में सिंपल सोबर इमेज वाली दीपिका चिखलिया आम जिंदगी में काफी मॉडर्न हैं. हम आपको दीपिका का अनोखा अंदाज दिखाएंगे…

 

आप भी ‘रामायण’ (Ramayan) की सीता के बारे में सोचते होंगे तो एक सिंपल इमेज आती होगी, लेकिन आपको बता दें रामायण में सीता के किरदार में दिखाई दीं, दीपिका असल जिंदगी में काफी मॉर्डन हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उनका इंस्टाग्राम बता रहा है. जी हां, दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा पड़ा है।

 

दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि रामायण वाली सीता मॉर्डन कपड़ों में भी उतनी ही खूबसूरत लग रही हैं. इस ब्लू ड्रेस में दीपिका किसी मॉडल से कम नहीं लग रहीं.

View this post on Instagram

Have a dream and go for it 😇#dream

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर दीपिका के हजारों फॉलोअर्स हैं.

View this post on Instagram

Love 💜 ⠀⠀ #loveall #ipreview via @preview.app

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

वहीं हाल ही पीएम की लॉकडाउन बढ़ाने की अपील पर भी दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) का रिएक्शन आया है. दीपिका ने इस पर एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. दीपिका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अग्नि परीक्षा…लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करना है.’

View this post on Instagram

Laugh 💙 ⠀⠀ #laughyourworriesaway #ipreview via @preview.app

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!