Bihar

मोतिहारी-कोरोना से बचाव के लिए समझाने गए अधिकारियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, बीडीओ समेत दो पुलिसकर्मी घायल

Share

मोतिहारी. मोतिहारी जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण के साथ ही एईएस का खतरा भी मंडरा रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही बच्चों को एईएस की शिकायत सामने आने लगी है। डीएम एस कपिल अशोक ने अधिकारियों को गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना और एईएस के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश पर बुधवार को हरसिद्धि प्रखंड के जागापाकड़ गांव के भैयाटोला में एसडीओ और बीडीओ लोगों को समझाने पहुंचे थे। चर्चा के दौरान उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिससे बीडीओ और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

हम खुद भूखे हैं बच्चों को पोषक आहार कहां से दें
एसडीओ और बीडीओ भैया टोला के लोगों से चर्चा करने पहुंचे थे। इस टोले में अधिकतर घर महादलित वर्ग के लोगों के हैं। अधिकारी लोगों को बच्चों को पोषक आहार देने को कह रहे थे। उनका कहना था कि बच्चों को दूध, फल, दाल, अंडे व अन्य पोषक खाना दीजिए, जिससे वे कमजोर न रहें और एईएस का शिकार न बनें। इस दौरान गांव के लोग कहने लगे कि लॉकडाउन में हमलोग दो वक्त खाना नहीं खा पा रहे हैं। खुद भूखा रहना पड़ रहा है। ऐसे में बच्चों के लिए पोषक भोजन कहां से जुटाएंगे। कमाई बंद है, एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो गए हैं। इस दौरान ग्रामीणों और अधिकारियों में बहस हो गई, जिसके बाद गांव के लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में एसडीओ, बीडीओ और पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

पथराव में बीडीओ को चोट आई और दो पुलिसकर्मी घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए अरेराज स्थित अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। चर्चा के दौरान पुलिस वीडियोग्राफी भी कर रही थी। पुलिस वीडियो देखकर हमला करने वालों की पहचान करने में जुटी है।

Input-Dainik Bhaskar


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!