बिहार में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में Covid 19 संक्रमितों की संख्या हुई 70
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को राज्य में कोरोना के 4 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों से संख्या 70 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 3 मरीज नालंदा जिले से सामने आये हैं, जिसमें 35 और 25 साल की दो महिलाएं शामिल हैं। जबकि 60 साल के एक बुजुर्ग भी शामिल हैं। इन तीनों मरीजों के अलावा एक और मरीज मुंगेर जिले से सामने आया है। उसकी उम्र भी 60 साल बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि नालंदा से आज जितने भी मामले सामने आये हैं। वह सभी दुबई से लौटे एक शख्स के संपर्क में आये थे। जिसके कारण उनको संक्रमण हुआ है।
बिहार में वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना के संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए उच्च स्तरीय केंद्रीय मेडिकल टीम के सहयोग से उसके लिंक को तोड़ा जाएगा। केंद्र सरकार ने बिहार सहित 9 राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण के विस्तार को देखते हुए वहां केंद्रीय मेडिकल टीम भेजने का निर्णय लिया है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि केंद्रीय मेडिकल टीम के बिहार आने की विस्तृत जानकारी लोगों को दी जाएगी। ताकि कोरोना से निपटने को लेकर किये जा रहे उपायों में सभी का सहयोग लिया जा सके।
Input-Hindustan