Education

BPSC Recruitment 2020: बिहार में निकली बंपर सरकारी नौकरी की वैकेंसी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

Share

पटना: BPSC Civil Judge Recruitment 2020: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने जजों के लिए निकाली गई भर्ती की आवेदन तारीख को बढ़ा दिया है. कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. पहले यह 14 अप्रैल तक लागू था. लेकिन पीएम मोदी ने इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है. तीन मई तक लॉकडाउन लगा रहेगा. इसके लिए छात्रों को राहत देते हुए बीपीएससी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. बीपीएससी के उम्मीदवार 5 मई से लेकर 22 मई तक इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अप्रैल निर्धारित की गई थी.


ऐसे करें आवेदन

BPSC ने सिविल जज के 221 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून के विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य उम्मीदवार की उम्र 22 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये और SC/ST/PH/महिला उम्मीदवारों को 150 रुपये देना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन करना होगा।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!