Bihar

PM के संबोधन के बाद लॉक डाउन में सख्ती बढ़ी, सिंघम मोड में दिखे एसपी दयाशंकर

Share

 

क्राइम ब्यूरो ,सोनू मिश्रा, NC24

शेखपुरा: कोरोना का कहर किसी तबाही की तरह पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। दिन ब दिन इंसानी जिंदगियां मौत के मुंह मे समा रही है। ये मौत का मंजर कहा और कब जाकर रुकेगा इस का जवाब किसी के पास नही है। मौत का खौफ इस कदर जारी है कि खून के रिश्ते बेनामी होते जा रहे है। बात अगर भारत की करे तो अबतक देश भर में लोग कोरोना की चपेट आ चुके है।

 

गौरतलब है कि स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर कोरोना वायरस के असर को रोकने के लिए जरूरी है कि लोग एक दूसरे के संपर्क में ना आएं। इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर देशवासियों को संबोधित किया. पीएम ने लॉकडाउन को 3 मई तक जारी रखने का ऐलान किया है. पीएम ने यह भी कहा कि कोरोना से निपटने के लिए और सख्ती की जाएगी. पीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है.गौरतलब हों कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार,22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को पूरे दिन देश थम गया. लेकिन,कोरोना के कहर की स्थिति की भयावहता को देखते हुए वहीं PM ने राष्ट्र को संबोधित किया और मंगलवार रात भारत में 21 दिनों के लिये संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी।

बताते चलें कि बिहार के शेखपुरा जिला एसपी दया शंकर पीएम मोदी के संबोधन के बाद लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु सिंघम अंदाज में सड़क पर उतरे और जिला मुख्यालय सहित बरबीघा नगर परिषद एवं अन्य जगह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बाइक सवार को पकड़ा गया और जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया.बता दें बिहार सरकार के द्वारा सब्जी खरीदने के लिए भी बाइक से निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान बाइक पर बिना वजह गलियों में चक्कलस कर रहे कई युवको की पुलिस ने जमकर क्लास लगाई .बरबीघा नगर परिषद के बाजार में भ्रमण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज केवल जुर्माना वसूली का काम किया जा रहा. कल से यदि बाइक अथवा कार से लोग पकड़े जाएंगे तो सीधा केस दर्ज कर दिया जाएगा और उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन करवाना पुलिस के लिए बड़ी जिम्मेवारी है और यह 100% पूर्ण कराया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया गया है.बता दें एसपी दया शंकर के साथ बरबीघा के थानाध्यक्ष विनोद झा सहित तमाम जवान दल-बल के साथ मौजूद थे.


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!