पिछले 24 घंटों भारत में 1200 से ज्यादा नए मामले आए सामने, 10 हजार के पार पहुंचा कुल आंकड़ा

Share

कोरोना के चलते देश में जारी लॉकडाउन का आज आखिरी दिन है लेकिन अभी भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कमी नहीं आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 1200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों कोरोना के 1211 नए मामले सामनए आए है जबकि 31 लोगों की मौत हो गई है,

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 10363 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 8988 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 1035 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 339 लोगों की मौत हो गई है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को सुबह दस बजे देश को संबोधित करेंगे. यह जानकारी पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोमवार को दी गई है. 14 अप्रैल को ही 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि खत्म हो रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए प्रधानमंत्री लॉकडाउन को नए दिशा-निर्देशों के तहत बढ़ान का ऐलान करेंगे.

दरअसल बीते 11 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एक दर्जन से अधिक राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को दो सप्ताह तक बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने विचार करने की बात कही थी. ऐसे में माना जा रहा है कि 21 दिनों के खत्म होते लॉकडाउन को वह बढ़ाने का ऐलान करेंगे.

जान भी जहान भी की रणनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा था कि तीन हफ्ते पहले हमने जान है तो जहान का संदेश दिया था। इस बार जान और जहान दोनों की चिंता करनी जरूरी है. माना जा रहा है कि नई रणनीति के तहत लॉकडाउन पार्ट 2 की प्रधानमंत्री घोषणा करेंगे। लॉकडाउन पार्ट 2 में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की शर्तो के साथ कल-कारखानों को चलाने की छूट मिल सकती है ताकि अर्थव्यवस्था को कुछ रफ्तार दिया जा सका।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!