पिछले 24 घंटों भारत में 1200 से ज्यादा नए मामले आए सामने, 10 हजार के पार पहुंचा कुल आंकड़ा
कोरोना के चलते देश में जारी लॉकडाउन का आज आखिरी दिन है लेकिन अभी भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कमी नहीं आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 1200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों कोरोना के 1211 नए मामले सामनए आए है जबकि 31 लोगों की मौत हो गई है,
COVID19: 1211 new cases and 31 deaths reported in the last 24 hours: Ministry of Health and Family Welfare https://t.co/14s5nm2oW2
— ANI (@ANI) April 14, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 10363 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 8988 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 1035 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 339 लोगों की मौत हो गई है.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को सुबह दस बजे देश को संबोधित करेंगे. यह जानकारी पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोमवार को दी गई है. 14 अप्रैल को ही 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि खत्म हो रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए प्रधानमंत्री लॉकडाउन को नए दिशा-निर्देशों के तहत बढ़ान का ऐलान करेंगे.
दरअसल बीते 11 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एक दर्जन से अधिक राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को दो सप्ताह तक बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने विचार करने की बात कही थी. ऐसे में माना जा रहा है कि 21 दिनों के खत्म होते लॉकडाउन को वह बढ़ाने का ऐलान करेंगे.
जान भी जहान भी की रणनीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा था कि तीन हफ्ते पहले हमने जान है तो जहान का संदेश दिया था। इस बार जान और जहान दोनों की चिंता करनी जरूरी है. माना जा रहा है कि नई रणनीति के तहत लॉकडाउन पार्ट 2 की प्रधानमंत्री घोषणा करेंगे। लॉकडाउन पार्ट 2 में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की शर्तो के साथ कल-कारखानों को चलाने की छूट मिल सकती है ताकि अर्थव्यवस्था को कुछ रफ्तार दिया जा सका।