सकरा में पुलिस ने जब्त की 60 बोतल शराब
Muzaffarpur:-बरियारपुर ओपी पुलिस ने रविवार देर रात कटेसर गांव से बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बाइक की डिक्की से 12 बोतल व एक बोरे से 48 बोतल विदेशी शराब बरामद की। शराब धंधेबाज बाजी बुजुर्ग गांव के राजीव कुमार महतो और उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बरियारपुर ओपी के दारोगा विजेंद्र प्रसाद के बयान पर शराब धंधेबाजों पर एफआईआर दर्ज हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि शराब धंधेबाज को ग्रामीणों ने घेरकर रखा था जिसे पुलिस के हवाले किया गया।