दरभंगा के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिए मामला
दरभंगा: बिहार (Bihar) के दरभंगा जिले के सिमरी बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सोमवार को क्वारंटीन सेंटर के एक कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सिमरी बाजार के थाना प्रभारी हरिकिशोर यादव ने बताया कि कमरौली के मध्य विद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Center) में एक व्यक्ति अपने गमछे से गले में फंदा लगाकर खिड़की से झुल गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि मृतक विनोद यादव (50) दिल्ली से आया था और उसे 10 अप्रैल से क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. उन्होंने बताया कि इस सेंटर में कुल तीन ही लोग थे और मृतक अकेले एक कमरे में रह रहा था. आशंका जताई जा रही है कि अकेलापन नहीं झेल पाने के कारण विनोद यादव ने आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक की पत्नी फिलहाल दिल्ली में है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।