बिहार के कई जिलों में मौसम बदलने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
PATNA: मौसम विभाग ने बारिश लेकर एक अलर्ट जारी किया है पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बिहार के कई जिलों में मौसम बदलने की संभावना है.
किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, पूर्णिया, सुपौल, अररिया और मधेपुरा के लिए मौसम विभाग ने हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पटना, जाहानाबाद, गया समेत अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. दिन में तेज धूप होगी. लेकिन हवा में ठंड़ापन का एहसास भी होगा. शाम में तेज हवा की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी
मौसम विभाग के अनुसार बिहार और उत्तर-पूर्वी हिस्से में 11 से 17 अप्रैल तक बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवा और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश के आसार हैं. वहीं 15 अप्रैल के बाद बिहार के ज्यादातर जिलों में आर्द्रता बढ़ेगी.