कल सुबह 10 बजे फिर से देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कर सकते हैं बड़ा ऐलान
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर कल सुबह देश को संबोधित करेंगे. @pmoindia ने खुद टवीट कर यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के चलते 21 दिवसीय लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर मंगलवार सुबह बड़ा ऐलान कर सकते हैं. अभी तक कयासबाजी लगाई जा रही है कि लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं, लेकिन इस पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को ही लेना है. 11 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के पक्ष में आवाज उठाई थी. हालांकि कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कुछ रियायत दिए जाने की भी बात कही थी. उस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने ”जान भी और जहान भी” की बात कही थी. उसके बाद से लॉकडाउन को खत्म करने या फिर आगे बढ़ाए जाने को लेकर कयासबाजी का दौर प्रारंभ हो गया था. अब लॉकडाउन पर प्रधानमंत्री कल ऐलान करेंगे.
सरकारी सूत्रों का कहना है कि सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के साथ ही अब इससे बाहर निकलने के विकल्पों पर विचार कर रही है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के संबोधन में इन बातों का जिक्र हो सकता है.
Prime Minister @narendramodi will address the nation at 10 AM on 14th April 2020.
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2020
देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या 9000 के पार पहुंच गई है. अब तक इस वायरस से 308 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में लॉकडाउन का बढ़ना तय माना जा रहा है, लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि कुछ शर्तों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लॉकडाउन के दूसरे फेज में कुछ छूट दे सकते हैं, ताकि गिरती अर्थव्यवस्था में थोड़ी जान आ जाए.
मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘जान भी, जहान भी’ की बात कहकर यह साफ कर दिया था कि वे लोगों की जान बचाने के साथ उनकी आजीविका और अर्थव्यवस्था भी बचाना चाहते हैं. सरकारी सूत्रों का भी कहना है कि लॉकडाउन 2.0 को पूर्ण लॉकडाउन के रूप में नहीं देखा जा सकता, क्योंकि सरकार कुछ आर्थिक कामकाज को शुरू करने की छूट देने पर विचार कर रही है.
बताया जा रहा है कि सरकार कंपनियों और फैक्ट्रियों में काम शुरू करने की अनुमति दे सकती है. इसके अलावा सरकार ने सभी केंद्रीय मंत्रियों को सोमवार से दफ्तर में आकर काम करने को कहा है. मंत्रियों से कहा गया है कि वे संबंधित विभागों के संयुक्त सचिवों और उससे ऊपर के रैंक वाले अफसरों को भी सोमवार से ड्यूटी पर आने को कहें. सरकार ने कहा है कि सभी विभागों में एक-तिहाई स्टाफ की मौजूदगी तय की जाए.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दूसरे फेज में सरकार कृषि के साथ-साथ कारखानों और माल के ट्रांसपोर्ट को छूट दे सकती है. बंदिशें ऐसे इलाकों तक सीमित रह सकती हैं, जहां कोरोना के केस ज्यादा हैं, मतलब हॉस्पॉट इलाकों में ही लॉकडाउन को सख्त किया जाएगा. साथ ही फेजवाइज कुछ ट्रेनों को भी चलाने की अनुमति दी जा सकती है।